Post Views 2411
June 8, 2017
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था समानांतर की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मुशायरा 9 जून को शाम 7:00 बजे सूचना केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। एक शाम गजल के नाम से मुन्नाकिद इस मुशायरे में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के शाइर अजमेर पहुंच रहे हैं। कबीर की स्मृति में आयोजित इस मुशायरे में कानपुर के सत्य प्रकाश शर्मा, गाजियाबाद के विज्ञान व्रत, गंगानगर से संदेश त्यागी, जोधपुर के फानी जोधपुरी, नीमच के प्रमोद रामावत और भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य ने आज अजमेर पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी दी और पुष्कर राज में पूजा अर्चना की। जयपुर के बनज कुमार बनज 9 जून को अजमेर पहुंचेंगे। मुशायरे में अजमेर के सुरेंद्र चतुर्वेदी, डॉक्टर रमेश अग्रवाल, गोपाल गर्ग, बख्शीश सिंह, लता तायल, शाम माथुर राजेंद्र मैसी, कमला गाफलानी, डॉक्टर बृजेश माथुर, गोविंद भारद्वाज, देश बंधू शर्मा सहित कई शाइर ग़ज़ल पढ़ेंगे। मुशायरे की अध्यक्षता डॉक्टर बीना घाणेकर, आई ए एस भूमि विनयमन आयोग मध्यप्रदेश की चेयरमैन करेंगी, जबकि विख्यात राजस्थानी कवि पदम श्री डॉक्टर सी पी देवल मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर हास्य व्यंग्य कवि रास बिहारी गौड़ भी मौजूद रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved