Post Views 851
June 3, 2017
श्रीनगर-दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्टीय राजमार्ग पर स्थित लोअर मुंडा में आतंकियों ने शनिवार को सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया। सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई पर आतंकियों के भाग जाने की सूचना है।हमले में एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 5 जवान जख्मी हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेकिन अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चला रखा है।लोअर मुंड जवाहर सुरंग से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जम्मू की तरफ से कश्मीर में प्रवेश करने के लिए जवाहर सुरंग को पार करते ही आने वाला लोअर मुंडा वादी का पहला कस्बा कहा जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved