Post Views 921
June 2, 2017
चाईबासा- पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में 18 हजार रुपये घूस लेते सदर इंस्पेक्टर प्रेम मोहन मेहता को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा है। इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने घूस मांगने की शिकायत पर इंस्पेक्टर को गिऱफ्तार किया है। हालांकि अभी तक यह नहीं मालूम हो सका है कि इंस्पेक्टर ने किस लिए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत को एसीबी ने गंभीरता से लिया। हजारीबाग में वीरवार को बेलतु की मुखिया जितनी देवी को आवास योजना के लिए पांच हजार रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था।जानकारी के मुताबिक, केरेडारी प्रखंड के बेलतू पंचायत की मुखिया जितनी देवी ने इंदिरा आवास आवंटित करने के लिए लाभुक से 10000 रुपये की मांग की थीl लाभुक सबीना खातून ने इसकी शिकायत एसीबी से की थीl एसीबी की टीम ने मुखिया को इसी शिकायत पर 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कियाlघूस मांगने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक, आवास योजना के लिए उससे घूस मांगी गई थी। इसके चलते उसने शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई हुई। हालांकि अभी इस संबंध में मुखिया ने कोई सफाई नहीं दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved