Post Views 771
May 30, 2017
सिटी रिपोर्ट -भरतपुर में विवाह समारोह में दुखांतिका के बाद हरकत में आई सरकार के निर्देश पर अजमेर में 23 समारोह स्थलों को सीज किए जाने पर आज नगर निगम के सभागार में विशेष साधारण सभा का आयोजन किया गया इस साधारण सभा में पार्षद गुरु ने अपने अपने पक्ष में तर्क रखते हुए नगर निगम प्रबंधन द्वारा विभिन्न समारोह स्थलों को सीज करने की कार्यवाही को तर्क विहीन करार दिया साधारण सभा में मौजूद सत्ता पक्ष के पार्षदों ने ही अपने ही बोर्ड को घेरा और महापौर पर निगम के अधिकारियों को बचाने के आरोप लगा दिए पार्षद भागीरथ जोशी ने निगम के अधिकारियों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए महापौर को कहा की जनता को परेशान कर रहे इन अधिकारियों पर लगाम कशी जाए तो वही उपमहापौर संपत शरण है 2010 के बायोलॉजी के संशोधन की मांग को लेकर सदन को जमकर आड़े हाथों लिया संपत सांखला का कहना था यह नियम जब बहुत पुराने समय में बना लिए गए थे और इन प्रस्तावों पर चर्चा हो गई थी तो इन्हें अमल में क्यों नहीं लाया गया तुम्हीं पार्षद नीरज जैन कांग्रेस पार्षद चंदन सिंह कांग्रेस पार्षद समीर शर्मा आदि अनेक पार्षद गणों ने अभी हाल ही में 23 समारोह स्थलों को सीज करने की कार्यवाही को अवैधानिक करार दिया इस पूरे मुद्दे पर अनेक बार सदन में हंगामा बरपा लेकिन दोनों ओर से पार्षदों को शांत करवा दिया गया आश्चर्य तो उस वक्त हुआ जब इन समारोह स्थलों पर सेट करने की कार्यवाही के बाद नया निर्णय लिया जाए इस मुद्दे पर सदन में जबरदस्त हंगामा हो गया इस साधारण सभा में मौजूद पार्षद गणों ने निगम के अधिकारियों पर जमकर आरोपों के तीर चलाएं लगभग तू कितने घंटे हो गए लगभग 6 घंटे तक चली इस साधारण सभा में यही निर्णय लिया गया किस चीज़ किए गए सभी 23 समारोह स्थलों के संचालक यदि निगम प्रोजेक्ट कर दे दें कि आगामी निर्णय तक यहां किसी समारोह का आयोजन नहीं करेंगे तो उन्हें खोल दिया जाएगा वही इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि फिलहाल कुछ नहीं किए गए हैं जिनके तहत यह समारोह स्थल संचालक जिन्हें चीज नहीं किया गया है वह कार्य कर सकते हैं जिसमें इस बैठक में प्रदेश के जयपुर उदयपुर सहित अन्य शहरों में किस तरह से यह कार्य संपन्न किया जा रहा है उसकी जानकारी जुटाई जाएगी वही साधारण सभा की इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन समारोह स्थलों में ढाई हजार वर्ग मीटर भूमि है वहां 30 फीट और ढाई हजार से ऊपर के समारोह स्तनों पर 40 फीट की सड़क अनिवार्य रहेगी इसी के साथ इन समारोह स्थल ऊपर पार्किंग सफाई शुल्क आदि पर भी चर्चा कर सरकार से निर्देश दिए जाएंगे महापौर ने कहा कि 2010 में बने बायलॉज को संशोधित करने के लिए 2012 की जीती में प्रस्ताव लाया गया था लेकिन वह पूर्ण नहीं हो पाया इस बैठक में 2012 के बायलॉज को संशोधित करने और उसके अनुरूप रखने की चर्चा की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved