Post Views 01
January 30, 2026
दरगाह थाना अंतर्गत त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के सामने यादगार चिश्तिया चेरिटेबल गेस्ट हाऊस ओर फुटवेयर की शॉप में लगी शॉर्ट सर्किट से आग,
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी,फायर ब्रिगेड ओर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, आग पर पाया काबू,कोई जन हानि नहीं, दुकान जलकर हुई खाक
अजमेर के दरगाह थाना अंतर्गत त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के पास शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब चिश्तिया चेरिटेबल गेस्ट हाउस ओर एक फुटवीयर की दुकान में आग लग गई। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटे देखकर दुकान के सामने स्थित पुलिस चौकी से स्टाफ तुरंत बाहर आ गया। चौकी स्टाफ ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पहुंच कर आग को बुझाया।
आग से दुकान और आस-पास का कुछ हिस्सा जल गया।
आग की घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी,फायर ब्रिगेड ओर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू के प्रयास शुरू किये।
दरगाह थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से आवाजाही बंद कर दी। आग लगने से दुकान मालिक इशरत मोहम्मद का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि दुकान के पीछे चिश्तिया चेरिटेबल गेस्ट गेस्ट हाउस भी था वहां आग नहीं पहुंचीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जल्दी मौके पर पहुचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने के कारण कोई बड़ा नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं समाजसेवी एस एम अकबर ने समय पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कार्मिकों का पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved