Post Views 01
January 30, 2026
अजमेर नगर निगम में भाजपा बोर्ड का कार्यकाल 31 जनवरी को होगा पूर्ण, उससे पूर्व महापौर बृज लता हाडा ने 5 साल की उपलब्धियां मीडिया से की साझा, कुछ सवालों पर साधा मौन
अजमेर नगर निगम का वर्तमान भाजपा बोर्ड के कार्यकाल का 31 जनवरी को कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा इस पूर्व 30 जनवरी को निगम महापौर लता ने निगम के नए भवन में समस्त पत्रकारों और पार्षदों सहित अधिकारी और कर्मचारियों के लिए इसने भोज का आयोजन किया इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने 5 साल की उपलब्धियां को गिराया तो वहीं कुछ पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर मौन धारण कर लिया की विवाद 51 से निर्वाचित पार्षद हैं 7 फरवरी को निगम में महापौर के चुनाव में विजई हुई उन्हें 12 फरवरी को महापौर की शपथ दिलाई गई शपथ लेते ही कोरोना की दूसरी लहर ने आम जनजीवन को अस्तित्व कर दिया उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना था जिसमें उन्होंने मुस्तादी के साथ निगम कार्मिकों की टीम को साथ लेकर कोरोना में अपना जीवन गवा चुके लोगों को शमशान में न सिर्फ दाह संस्कार कराया बल्कि उन्हें घर से ले जाने तक की समुचित व्यवस्थाएं भी की निगम की टीम झेलने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के कार्य में भी छुट्टी रही वार्डों में फॉगिंग करवाई गई जागरूकता अभियान चलाया गया इसके बाद दूसरी चुनौती वर्ष 2022-23 में आम जन और व्यापारियों द्वारा यूजर चार्ज को लेकर किया गया आंदोलन था तब उन्होंने कड़ा निर्णय लेते हुए साधारण सभा में यूजर चार्ज के स्थगन का आदेश दिया वर्ष 2324 में ऐतिहासिक आना जी आना सागर झील में जलकुंभी ने अपना तांडव दिखाया जिस पर करोड़ों रुपए खर्च कर वैज्ञानिकों की मदद से जलकुंभी को पूरी तरह से साफ करना सागर झील के सौंदर्य करण को प्रकार रखा वर्ष 24 25 में बारिश के दौरान शेयर भर में जल भराव की स्थिति के दौरान डूब क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को दूध भोजन आदि की व्यवस्था की गई साथ ही बराव वाले इलाकों में मद पंप लगाकर पानी का निकास किया गया पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधारोपण किया गया टी गार्ड लगाए गए।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी मॉनिटरिंग स्ट्रेचिंग राउंड पर नए लेगिस प्लांट और सेग्रीगेशन मशीनों द्वारा कचरा का निस्तारण शहर के प्रमुख उद्यानों की नियमित देखरेख शहर में विगत 5 सालों में 800 नई लाइट 6 हाई मार्क्स लाइटर लगाई गई त्योहारों पर सभी बिल्डिंगों और चौराहों पर आकर्षक रोशनी की गई। इनडोर स्टेडियम का कब्जा लेकर संपूर्ण खेल स्टेडियम आजाद पार्क में राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक खेल सुविधाओं का विस्तार नई बिल्डिंग बनाई सीसी भवन का निर्माण फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई पूरे शहर के विभिन्न वार्ड और गली मोहल्ले में मार्गों के नाम के साइन बोर्ड लगाए गए जैसे कार्य अपने उपलब्धि में गिरी लेकिन पांच कार्य जो उनके खुद के द्वारा किए गए हो इस सवाल पर महापौर ने मोन साथ लिया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved