Post Views 11
January 30, 2026
ऐतिहासिक आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों के शिकार एवं लगातार घटती पक्षियों की संख्या को लेकर कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर को मुंह पर काली पट्टी बांध कर पर प्रवासी पक्षी हमारे मेहमान हैं, शिकार नहीं” के स्लोगन के साथ “Save Birds” अभियान के अंतर्गत तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन शांतिपूर्ण तरीके से सौंपा।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया की ने अजमेर शहर की ऐतिहासिक आनासागर झील के सौंदर्यीकरण व आकर्षण का केंद्र बनाने वाले साइबेरियन पक्षियों की घटती जनसंख्या और साथ ही दो दिन पूर्व प्रवासी पक्षियों को शिकारियों द्वारा जाल बिछा कर पकड़े जान का वीडियो सामने आने पर युवा कांग्रेस के शिष्ट मंडल द्वारा Save Birds एवं उन प्रवासी पक्षियों की तस्वीरों वाले प्ले-कार्ड्स के साथ, मुंह पर काली पट्टी बांध पर विरोध करते हुए वो सभी प्रवासी पक्षी जो बीते कुछ वर्षों से आनासागर झील में आना बंद कर चुके हैं, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए एक युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तक आनासागर झील में साइबेरियन सहित अनेक दुर्लभ प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में आते थे, किंतु पिछले दो-तीन वर्षों से उनकी संख्या निरंतर घटती जा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय के समक्ष निम्नलिखित तीन प्रमुख मांगें रखी गईं—
1. आनासागर झील एवं आनासागर चोपाटी क्षेत्र के चारों ओर आमजन को जागरूक करने हेतु “Save Birds – प्रवासी पक्षियों की रक्षा करें” संबंधी सूचना एवं चेतावनी बोर्ड प्रशासन द्वारा तत्काल लगाए जाएँ।
2. प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला वन अधिकारी को Save Birds अभियान के अंतर्गत नियमित पेट्रोलिंग, ड्रोन निगरानी एवं सख्त सतर्कता बरतने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएँ।
3. आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का अपराध करने का साहस न कर सके।
4. आनासागर झील का सौंदर्यीकरण का केंद्र बने साइबेरियन पक्षियों की जनसंख्या के मुख्य कारण आनासागर का दूषित पानी, जिसको स्वच्छ करने के लिए कठोर कदम उठाने की कृपा करे।
शिष्ट मंडल ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर दो मिनट का मौन रख कर बेजुबान पक्षियों के लिए बेआवाज विरोध करते हुए प्रवासी पक्षियों के पक्ष में माननीय कलेक्टर महोदय से इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए धरातल पर सख्ती से लागू करने का आग्रह किया।
सागर मीणा ने बताया कि अगर 7 दिवस में मांगे पूरी नहीं की गई तो युवा कांग्रेस आनासागर चौपाटी पर मानव श्रृंखला बना कर अजमेर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।
कलेक्टर महोदय ने ज्ञापन लेते हुए मांगो को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि प्रवासी पक्षी हमारे अतिथि हैं और उनकी सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले वर्षों में आनासागर झील से प्रवासी पक्षियों का अस्तित्व समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
मौन प्रदर्शन करने शिष्ट मंडल में उपस्थित सागर मीणा, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, प्रदेश सचिव संजय मेघवंशी, जिला उपाध्यक्ष अनुराग रायपुरिया, रजनीश गुर्जर, ओमप्रकाश मंडावरा, पंकज बैरवा, गर्व दत्त शर्मा, मोहम्मद असलम, लोकेश राजोरिया, गुलाम खान, मानव सांखला, शेरू चीता, ध्रुविका सिसोदिया, आदि पद अधिकारी उपस्थित हुए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved