Post Views 01
January 30, 2026
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 30 जनवरी शुकवार को प्रातः 10:30 बजे से धरने का आयोजन रखा गया। इन कार्यक्रमों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल व आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए l
मंडल कांग्रेस कमेटी हरिभाऊ उपाध्याय नगर मंडल अध्यक्ष: कमल बैरवा के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ओर ग्रामवासी परशुराम सर्किल रोड पर एकत्रित हुए। जहां पहुंचे पूर्व आरटीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि कांग्रेस की लीडर सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार जब तक वर्तमान सरकार मनरेगा की पुराने स्वरूप को लागू नहीं करती तब तक यह मनरेगा संग्राम हर जिला और तहसील स्तर पर ऐसे ही लगातार जारी रहेगा मनरेगा में ग्राम वासियों की आत्मा है ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बेरोजगार मनरेगा के भरोसे अपने घर परिवार को चलते हैं ऐसे में उसका नाम बदलने के साथ उसके स्वरूप और उसके उद्देश्य को बदलकर सरकार सही नहीं कर रही इसके खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन लगातार हर स्तर पर जारी रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved