Post Views 01
January 30, 2026
दिनांक 30:01:2026 जरूरतमंद लोगो को कंबल और टोपे का वितरण-आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा आज मंगलम अपार्टमेंट्स कोटड़ा के पास खुले आसमान में निवास कर रहे
50 जरूरतमंद महिलाओं,बच्चों, को जो कि ठंड से जूझ रहे थे उनको कंबल और टोपे का वितरण किया गया जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुए,संस्था अध्यक्ष बबिता ईनाणी और नीरू गर्ग ने बताया कि संस्था अति निर्धन और रोड किनारे निवास कर रहे जरूरत मंद लोगो के लिए और वन्य प्राणियों के लिए अपने निजी और सहयोग के स्तर से सन 2016 से ही समयानुसार सेवा देती आ रही है, नर सेवा और नारायण सेवा में विश्वास करने वाली संस्था यह सेवा आजीवन करती रहेगी, सेवा में सहयोग श्री ज्योति प्रकाश भाटी,श्री दिनेश गुप्ता जी का भी रहा आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग, बबिता ईनाणी,(अध्यक्ष),नीरू गर्ग,(कोषाध्यक्ष,) बृजेश भार्गव
और अन्य लोग उपस्थित थे।।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved