Post Views 41
January 10, 2026
उदयपुर में साइबर ठगों ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (MLSU) के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी भरत व्यास और उनकी पत्नी आशा व्यास को 12 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और 68 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना न्यू केशवनगर इलाके के D रोड पर हुई। साइबर पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसंबर 2025 को भरत व्यास के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने खुद को दिल्ली सीबीआई अधिकारी लक्ष्मण बताया और मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम जोड़कर डराया। इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर फर्जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और मजिस्ट्रेट ने भी संपर्क किया। ठगों ने दावा किया कि बैंक बैलेंस और जेवरों की रकम तुरंत कोर्ट के खाते में जमा करनी होगी, वरना गिरफ्तारी होगी। सैन्य और मानसिक दबाव में आकर पीड़ित ने 5.50 लाख रुपए से लेकर 20 लाख तक कई किश्तों में कुल 67.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगी की पूरी अवधि 28 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक चली। पीड़ित भरत व्यास ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक होने के कारण और गिरफ्तारी के डर से उन्हें ठगों की हर बात माननी पड़ी। घटना के बाद वे मानसिक रूप से परेशान हैं और उधार लिए गए पैसे लौटाने के लिए परिवार और मित्रों से सलाह ले रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved