Post Views 81
January 10, 2026
घर के बाहर खेल रहा 5 साल का मासूम अचानक लापता हो गया। परिजन उसे आसपास तलाशते रहे, लेकिन डेढ़ घंटे बाद जो मंजर सामने आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के भूताला थाना इलाके के घाटा गांव में घर के पास बने खुले पानी के टैंक में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। मृतक बच्चे की पहचान गणेश पुत्र शंकर गमेती के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी मां उसे देखने बाहर आई, लेकिन गणेश कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान घर के पास बने पानी के टैंक पर परिजनों की नजर पड़ी। जब टैंक में झांककर देखा गया तो पानी से भरे टैंक में गणेश का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह साफ तौर पर लापरवाही सामने आई है। टैंक पूरी तरह खुला था, न तो उस पर ढक्कन लगा था और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम किया गया था। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के तीन भाई-बहन हैं और उसके पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास बने पानी के टैंकों को खुला न छोड़ें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved