Post Views 81
January 10, 2026
उदयपुर में चोरी, नकबजनी और लूट की लगातार हो रही वारदातों के पीछे सक्रिय एक शातिर गैंग का सवीना थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में उदयपुर समेत चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में 18 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार गैंग के कई सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी बेहद चालाक तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे और कुछ ही मिनटों में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी कर फरार हो जाते थे। थानाधिकारी एसआई अजय राज सिंह ने बताया कि एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस लंबे समय से चोरी-नकबजनी की घटनाओं पर नजर बनाए हुए थी। मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी संसाधनों के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरी गैंग को ट्रेस किया गया। पुलिस ने दीता उर्फ कालू, विजयनाथ, गोविंदा, लोकेश, महेन्द्र उर्फ थेपड़ी और अनिल कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिन के समय गैंग के सदस्य भंगार खरीदने के बहाने कॉलोनियों में घूमकर सूने घरों की रैकी करते थे। रात के अंधेरे में चिन्हित मकानों को निशाना बनाया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले से चोरी, लूट और नकबजनी के 6-6 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एक आरोपी पर 5 और एक अन्य आरोपी पर 1 रेप का मामला दर्ज होना भी सामने आया है। पुलिस इन सभी आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और गैंग से जुड़े अन्य अपराधों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved