Post Views 11
January 10, 2026
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे नशे के काले कारोबार का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। टीडी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो अफीम, 20 किलो डोडा चूरा और करीब 6 लाख 80 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। जब्त नशे की खेप की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पाटिया गांव स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट और तरलोके दा ढाबा पर की गई। पुलिस की दबिश के दौरान जब होटल संचालक देवीलाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने रेस्टोरेंट के पास बने एक किराए के कमरे में नशा बेचने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा बरामद हुआ। मौके से तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे, डोडा चूरा पीसने की लोहे की चक्की और प्लास्टिक के डिब्बे भी मिले। पुलिस के अनुसार आरोपी कमरे में ही डोडा चूरा पीसकर छोटी-छोटी थैलियों में पैक करता था और फिर उसकी सप्लाई करता था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पूरी योजना बनाकर यह कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से हाईवे से गुजरने वाले लोगों को रेस्टोरेंट की आड़ में नशे की खेप बेच रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी देवीलाल मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला का निवासी है। पुलिस को बरामद नकदी के नशे के कारोबार से जुड़े होने का संदेह है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की सामग्री कहां से लाता था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जा रही थी। नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved