Post Views 01
December 5, 2025
अजमेर शरीफ़ उर्स में शिरकत के लिए हज़ारों सूफी,कलंदरो और मलंगों का जत्था दिल्ली के हज़रत भूरे शाह गाज़ी बाबा की दरगाह से रवाना हुआ है। मलंगों के इस जत्थे के रवानगी के वक़्त अजमेर शरीफ दरगाह अंजुमन सैय्यद ज़ादगान के मेम्बर हाजी सैय्यद इमरान चिश्ती ने खुसूसी दुआ की। हज़ारों मलंगों के साथ इमरान चिश्ती भी अजमेर पैदल रवाना हुए है। जुमे के रोज़ हज़रत भूरे शाह बाबा की दरगाह से रवाना हुआ जत्था दिल्ली जामा मस्जिद होते हुए हज़रत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में पहुंचेगा। वहां दरबार मे हाज़री के बाद छड़ियों का जुलूस हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में मुल्क भर के मलंगों और कलंदरों के साथ मिलकर अजमेर पैदल रवाना होगा। गौरतलब है कि हज़रत ख्वाजा कुतुब साहब अपने साथियों के साथ छड़ी मुबारक़ लेकर अजमेर आया करते थे। इसी रस्म को निभाने के लिए अजमेर दरगाह के खादिम व अंजुमन के मेम्बर हाजी सैय्यद इमरान चिश्ती भी खुद दिल्ली से इन मलंगों के साथ पैदल सफर करके 15 दोनो में अजमेर पहुंचेंगे। इस जत्थे में चिराग अली बाबा, चमन बाबा और चवन्नी माई की भी एक बड़ी जमात साथ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved