Post Views 01
November 28, 2025
उदयपुर। शहर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा राज्यपाल द्वारा मंजूर कर लिया गया है। यह फैसला उस विवाद के बाद लिया गया, जब प्रो. मिश्रा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को ‘कुशल प्रशासक’ बताते हुए उसके शासन की प्रशंसा की थी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, विश्वविद्यालय परिसर में विरोध की लहर दौड़ गई। विभिन्न छात्र संगठनों ने इस बयान को आपत्तिजनक और इतिहास के विपरीत बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किए और कुलगुरु के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं। विवाद गहराते ही प्रो. मिश्रा के खिलाफ प्रशासनिक और व्यवहार संबंधी अन्य आरोप भी सामने आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई। समिति ने रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी, जिसके आधार पर राज्यपाल ने प्रो. मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इस प्रकरण के दौरान राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार बी.पी. सारस्वत ने भी उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। बढ़ते दबाव और विवाद के चलते प्रो. मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व ही पद छोड़ दिया था, जिसे अब औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस्तीफे के बाद विश्वविद्यालय में नए कुलगुरु की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही अंतरिम कुलगुरु की नियुक्ति कर सकती है और स्थायी पद के लिए प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved