Post Views 01
November 27, 2025
अजमेर पहुंची दादर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
जिला पुलिस,जीआरपी और आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया ,3 घंटे बाद ट्रेन को किया रवाना
26/11 की बरसी के मौके पर बुधवार शाम अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही खुफिया तंत्र और पुलिस विभाग हरकत में आया और तत्काल अजमेर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य जांच उपकरणों के साथ पूरे स्टेशन परिसर सहित दादर एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच के अंदर और बाहर ट्रेन के नीचे पटरियों पर हर जगह सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दादर एक्सप्रेस ट्रेन को 3 घंटे रोककर पूरी जांच करने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस ने 3 संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है। जानकारी के अनुसार 3 युवक एक ऑटो में बैठकर ट्रेन को उड़ाने की बात कर रहे थे। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्टेशन परिसर की तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को चेक किया। इस दौरान यात्रियों और रेल कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
ट्रेन को उड़ाने की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ, क्लॉक टावर थाना पुलिस की टीमों के साथ सीनियर पुलिस अधिकारी तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। ट्रेन उड़ाने की बात करने वाले 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं और उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि धमकी की गंभीरता और संदिग्ध बातचीत की पुष्टि की जा सके। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर से बम डिस्पोजल टीम ने जांच की। स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस और अन्य आने-जाने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई। यात्रियों के बैग, लगेज और संदिग्ध सामान को पुलिस जवानों ने खंगाला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि संदिग्ध युवक मजाक कर रहे थे या वास्तव में कोई गंभीर साजिश थी। एहतियातन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जीआरपी और RPF के साथ मिलकर जिला पुलिस के 6 थानों की टीमों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान फरदीन, फरीन और खालिद नामक तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अजमेर-दादर एक्सप्रेस को लगभग 3 घंटे तक रोका गया। पूरी तरह से जांच के बाद ही उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved