Post Views 01
November 27, 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य स्तर पर नसीराबाद ईआरओ सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को किया सम्मानित
अजमेर, 27 नवंबर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के परिगणना चरण (एन्यूमरेशन फेस) के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद श्री देवीलाल यादव को राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा अजमेर जिले से नसीराबाद के ईआरओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मान प्रदान किया गया। इसी क्रम में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने गुरुवार को चयनित ईआरओ, पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के इस महत्वपूर्ण चरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी ईआरओ एवं बीएलओ को जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग की और से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची है और इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दायित्व में ईआरओ एवं बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सभी चयनित अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह, जिम्मेदारी और दक्षता के साथ निर्वाचन कार्यों में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नसीराबाद ईआरओ सहित पर्यवेक्षक श्री देवीलाल रेगर एवं श्री मुकेश कुमार वैष्णव को उनके अनुकरणीय नेतृत्व, प्रभावी पर्यवेक्षण तथा निर्वाचन संबंधी कार्यों में उच्च गुणवत्ता के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया। इसी क्रम में बूथ स्तर पर मतदाता गणना, फील्ड सत्यापन एवं मतदाता सूची अद्यतन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। एन्यूमरेशन फेस के दौरान उनके उल्लेखनीय योगदान को राज्य एवं जिला स्तर पर विशेष प्रशंसा मिली।
सम्मानित बीएलओ में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चयनित अधिकारी शामिल रहे। इनमें अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के श्री शिवप्रकाश शर्मा, श्री धर्मेंद्र गौतम एवं श्री महेश चंद्र शर्मा, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के श्री चेतन प्रकाश, श्री राजेंद्र गौड़ एवं श्रीमती विनोद देवी , अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अभय सिंह एवं श्रीमती सीमा शामिल हैं। मतदाता सूची के शुद्धीकरण, समय पर फील्ड सत्यापन तथा परिगणना कार्य में उनकी निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved