Post Views 41
November 27, 2025
अजमेर की सेंट्रल जेल, हाई सिक्योरिटी जेल का औचक निरीक्षण,
सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान में नहीं मिली कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु
गुरुवार को अजमेर पुलिस ओर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ हाई सिक्योरिटी जेल, सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। एडीएम सिटी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में 60 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवानों ने सभी जेलों में पहुंच कर एक-एक बैरक, कैंटीन और कैदियों के सामान की बारीकी से जांच की। जेल के अंदरूनी हिस्सों एवं बाहरी परिसर की भी सघन जांच की। एडीएम सिटी नरेंद्र मीणा ने बताया कि दोनों जेलों में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता नहीं चला है।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा हर महीने जेलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है। नियमित निरीक्षण के कारण संदिग्ध गतिविधियां कम होने लगी हैं। पूर्व में इन्हीं जेलों से नशीले पदार्थ, चाकू, मोबाइल, सिम कार्ड, धारदार हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद हो चुकी हैं। पहले जेल से रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जेल में मारपीट, हार्डकोर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल और गैंगवार जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। लेकिन जब से नियमित निरीक्षण शुरू हुआ है, इन गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर जेल के प्रत्येक बैरक, वार्ड और परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।कैदियों के बैरक, मुलाकात क्षेत्र और अन्य संवेदनशील स्थानों की सघन तलाशी ली गई। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को और मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए।यह कार्रवाई नियमित सुरक्षा समीक्षा और संभावित निषेध सामग्री की रोकथाम के तहत की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved