Post Views 81
November 27, 2025
उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम जयपुर में उदयपुर संभाग के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करीब 4 घंटे तक महत्वपूर्ण बैठक की। सरकार-संगठन समन्वय बढ़ाने पर केंद्रित इस बैठक में सीएम ने एक-एक पदाधिकारी से सीधा फीडबैक लिया और आगामी योजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए। सीएम शर्मा ने एसआईआर अपडेट में आने वाली दिक्कतों पर बीएलओ का सहयोग लेकर सभी का नाम जोड़वाने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर 10 से 25 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रमों- विशेष रूप से अटल जन्म जयंती के आयोजनों पर फोकस करने को कहा। बैठक में उदयपुर नगर निगम के एक अधिकारी और एमबी हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी सामने आई। वहीं पदाधिकारियों ने एमबी हॉस्पिटल में अलग कैंसर यूनिट शुरू करने, टूटी सड़कों की मरम्मत और यूडीए क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग रखी। प्रतापगढ़ जिले के पदाधिकारियों ने धर्मांतरण के मामलों पर पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। बैठक में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर सहित 7 जिलों के 125 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved