Post Views 01
November 27, 2025
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बीती देर रात नेशनल हाईवे 48 पर अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाजर के ढेर में छिपाकर गुजरात भेजी जाने वाली अवैध शराब ले जा रही है। खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह, एएसआई दिग्विजय सिंह और कॉन्स्टेबल अंशुल मय जाब्ता ने तुरंत टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। जांच के दौरान उदयपुर की ओर से आ रही पिकअप को रोका गया। पिकअप में केवल गाजर दिख रही थी, लेकिन जब पुलिस ने गाजर के नीचे तलाशी ली तो कुल 80 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चालक कोटपुतली निवासी राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि तस्कर अब साधारण ट्रक या सब्जियों के ढेर के पीछे छिपाकर शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved