Post Views 51
November 26, 2025
उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे करीब 30 भेड़ों को बेरहमी से कुचल दिया। ट्रेलर को अपनी ओर आता देख गडरियों ने कूदकर जान तो बचा ली, लेकिन भेड़ों को बचाने का मौका नहीं मिला। घटना घसियार के लंबे ढलान पर हुई, जहां ट्रेलर की रफ्तार बेहद तेज थी और ढलान में चालक ने नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते ट्रेलर भेड़ों के झुंड पर चढ़ गया और लगातार चीख-पुकार के बीच कई भेड़ें मौके पर ही मर गईं। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। लगभग आधे घंटे तक हाईवे पर भारी जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैफिक को एक तरफा किया और भेड़ों के शव हटवाए। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। बताया जाता है कि घसियार का यह ढलान तेज रफ्तार वाहनों के लिए पहले से ही खतरनाक माना जाता है और यहां कई हादसे हो चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved