Post Views 81
November 24, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। अचानक किसी परिवार में मृत्यु होने पर दाह संस्कार की सामग्री जुटाना परिजनों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। परिवार एक ओर गम में डूबा रहता है और दूसरी ओर दाह संस्कार की लकड़ी व अन्य सामग्री की व्यवस्था में संघर्ष करना पड़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पूर्बिया कलाल समाज, ओंगणा ने एक सराहनीय सामाजिक पहल की है।
समाज करेगा दाह संस्कार की लकड़ी की पूरी व्यवस्था समाज के अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि पहले गांवों में लकड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती थी और हर घर से दाह संस्कार हेतु लकड़ी ले जाते थे, लेकिन आज के समय में घरों में लकड़ी रखना सामान्य नहीं है। इस कारण समाज ने निर्णय लिया है कि अब दाह संस्कार की लकड़ी की व्यवस्था समाज स्तर पर की जाएगी तथा इसका संपूर्ण भुगतान भी समाज करेगा। इसके लिए प्रत्येक परिवार से सहयोग राशि एकत्र करने का निर्णय भी लिया गया है। नरेश पूर्बिया ने कहा— व्यक्ति जीवनभर समाज को अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करता है, इसलिए समाज का भी कर्तव्य है कि उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था समाज करे। पूर्बिया समाज पिछले कई वर्षों से मृत्यु उपरांत बाहरवें की धूप और पगड़ी दस्तूर के लिए समाज का नोहरा निशुल्क उपलब्ध कराता आ रहा है। अब इस सूची में दाह संस्कार की लकड़ी भी शामिल कर दी गई है। बैठक में संरक्षक रामचंद्र पूर्बिया, अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, उपाध्यक्ष नोजीराम पूर्बिया, दलीचंद पूर्बिया, मुकेश पूर्बिया, नंदलाल पूर्बिया, महावीर पूर्बिया, हिम्मत पूर्बिया, रोशन पूर्बिया, राजेश पूर्बिया, विपुल पूर्बिया, तरुण पूर्बिया, ओमप्रकाश पूर्बिया, विजेश पूर्बिया सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved