Post Views 11
November 24, 2025
उदयपुर। जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कथित तौर पर पुलिस कॉन्स्टेबल की धमकी के बाद फांसी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन ऋषभदेव अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहां वे आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़े रहे। मृतक का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो सका है। मृतक नारायण लाल के परिवार ने बताया कि 20 नवंबर को दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के बीच सागवाड़ा चौकी इंचार्ज बाबूलाल सिविल ड्रेस में उसके घर पहुंचे। आरोप है कि कॉन्स्टेबल नशे की हालत में था और उसने नारायण को चौकी ले जाने की धमकी देते हुए थाने की गाड़ी बुला ली। कॉन्स्टेबल की हरकतों से घबराए नारायण ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों के अनुसार, बावलवाड़ा से गाड़ी आने में करीब 45 मिनट का समय लगा, इसी दौरान नारायण ने फांसी लगाकर जान दे दी। बावलवाड़ा थानाधिकारी ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि कॉन्स्टेबल की ओर से किसी तरह की धमकी या नशे की स्थिति में होने जैसी बात सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही उसे उठाएंगे। गांव वालों और पुलिस के बीच लगातार बातचीत जारी है, लेकिन परिजन अपने रुख पर कायम हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved