Post Views 01
November 23, 2025
जयपुर शहर कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी और आंतरिक मतभेद एक बार फिर सामने आ गए हैं। शहर अध्यक्ष के चयन को लेकर बने पैनल पर पार्टी हाईकमान सहमति नहीं बना सका है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जयपुर शहर कांग्रेस में नेताओं के बीच गहरे मतभेद और विरोधी खेमों की खींचतान की रिपोर्ट हाईकमान तक पहुँच चुकी है। किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण जिलाध्यक्ष की घोषणा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
सूत्र बताते हैं कि जिन नेताओं को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जा रहा था, उनके खिलाफ भी आपत्तियाँ हाईकमान तक पहुँच गईं। कई वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग नामों की सिफारिश की, जिससे आंतरिक सहमति बन पाना कठिन हो गया। इसी वजह से जयपुर शहर सहित राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ जिलों के अध्यक्षों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है।
बारां और झालावाड़ में अंता उपचुनाव के चलते जिलाध्यक्षों की रायशुमारी पूरी नहीं हो सकी थी। चुनाव आचार संहिता के कारण संगठनात्मक प्रक्रिया वहां अटक गई। उधर जयपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में लगातार चल रही गुटबाजी और कई दावेदारों के बीच खींचतान की वजह से पैनल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।
फिलहाल, इन पांच जिलों में जिलाध्यक्ष की घोषणा कब होगी, इसे लेकर पार्टी संगठन में भी कोई स्पष्टता नहीं है। कांग्रेस हाईकमान अगले दौर की चर्चाओं के बाद ही जिलाध्यक्षों पर अंतिम निर्णय लेने की स्थिति में होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved