For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113241662
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रैली निकाल कर भारत माता की जय के नारे लगाए और मनाया एनसीसी का स्थापना दिवस  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में उत्तराखंड आश्रम का भव्य लोकार्पण,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मुख्य अतिथि |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर पल्स पोलियो दिवस मनाया, बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दो बूंद जिंदगी की |  Ajmer Breaking News: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने नव नियुक्त शहर जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजुकमार जयपाल और देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास चौधरी को दी शुभकामना |  Ajmer Breaking News: ईएफ ऑनलाइन भरना हुआ आसान, इंजीनियरों ने भरे ऑनलाइन ईएफ |  Ajmer Breaking News: राजस्थान के समस्त सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी और अध्यापक सप्ताह में एक दिन बिना यूनिफार्म यानी सादे वस्त्रों में जा सकेंगे स्कूल, सरकार ने किए आदेश जारी |  Ajmer Breaking News: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में युवा सम्मेलन आयोजित ,कार्यक्रम में अजमेर मण्डल की यूनियन की 19 शाखाओं से 354 युवाओं ने भाग लिया। |  Ajmer Breaking News: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में शनिवार को बिसिट रेलवे इस्टीट्यूट में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। |  Ajmer Breaking News: वीरांगना झलकारी बाई का जन्म 22 नवंबर 1830 को झांसी के नजदीक भोजला गांव में हुआ था । |  Ajmer Breaking News: फिश लेंडिंग सेन्टर बीसलपुर बांध पर शुक्रवार को अन्र्तराष्ट्रीय मत्स्य दिवस मनाया गया। | 

राजस्थान न्यूज़: जयपुर शहर कांग्रेस में गुटबाजी के कारण जिलाध्यक्ष की घोषणा टली, पांच जिलों में पैनल अटका

Post Views 01

November 23, 2025

फिलहाल, इन पांच जिलों में जिलाध्यक्ष की घोषणा कब होगी, इसे लेकर पार्टी संगठन में भी कोई स्पष्टता नहीं है। कांग्रेस हाईकमान अगले दौर की चर्चाओं के बाद ही जिलाध्यक्षों पर अंतिम निर्णय लेने की स्थिति में होगा।

जयपुर शहर कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी और आंतरिक मतभेद एक बार फिर सामने आ गए हैं। शहर अध्यक्ष के चयन को लेकर बने पैनल पर पार्टी हाईकमान सहमति नहीं बना सका है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जयपुर शहर कांग्रेस में नेताओं के बीच गहरे मतभेद और विरोधी खेमों की खींचतान की रिपोर्ट हाईकमान तक पहुँच चुकी है। किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाने के कारण जिलाध्यक्ष की घोषणा को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

सूत्र बताते हैं कि जिन नेताओं को अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जा रहा था, उनके खिलाफ भी आपत्तियाँ हाईकमान तक पहुँच गईं। कई वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग नामों की सिफारिश की, जिससे आंतरिक सहमति बन पाना कठिन हो गया। इसी वजह से जयपुर शहर सहित राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ जिलों के अध्यक्षों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है।

बारां और झालावाड़ में अंता उपचुनाव के चलते जिलाध्यक्षों की रायशुमारी पूरी नहीं हो सकी थी। चुनाव आचार संहिता के कारण संगठनात्मक प्रक्रिया वहां अटक गई। उधर जयपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में लगातार चल रही गुटबाजी और कई दावेदारों के बीच खींचतान की वजह से पैनल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।

फिलहाल, इन पांच जिलों में जिलाध्यक्ष की घोषणा कब होगी, इसे लेकर पार्टी संगठन में भी कोई स्पष्टता नहीं है। कांग्रेस हाईकमान अगले दौर की चर्चाओं के बाद ही जिलाध्यक्षों पर अंतिम निर्णय लेने की स्थिति में होगा।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved