Post Views 31
November 23, 2025
राजस्थान में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत राज्यभर में 9 एडीजी स्तर के अधिकारियों को विभिन्न रेंजों और कमिश्नरेट का प्रभारी बनाया गया है। यह कदम प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और क्राइम कंट्रोल सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार एडीजी प्रशाखा माथुर को जयपुर कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है, जबकि बीजू जॉर्ज जोसेफ को बीकानेर रेंज, संजीव कुमार नार्जरी को उदयपुर रेंज, और विशाल बंसल को जोधपुर कमिश्नरेट की अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में एस. सेंगाथिर को जयपुर रेंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, बिपिन कुमार पाण्डेय को भरतपुर रेंज, रूपिन्दर सिंह को अजमेर रेंज, और भूपेन्द्र साहू को जोधपुर रेंज की कमान दी गई है। वहीं बी.एल. मीणा को कोटा रेंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति का गहन आकलन करें, अपराध के बढ़ते रुझानों पर त्वरित नियंत्रण करें और फील्ड में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करें। इन नई नियुक्तियों को प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था, व्यवस्थित क्राइम मॉनिटरिंग और मजबूत पुलिस रिस्पॉन्स सिस्टम की दिशा में बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved