Post Views 31
November 17, 2025
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई आयोजित की। बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण, आवास और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं।दिया कुमारी ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों और विभागीय कर्मियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनता को अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। प्रत्येक अधिकारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो और जनता को वास्तविक राहत मिले।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved