Post Views 61
November 17, 2025
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल से बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक महिला सुरक्षाकर्मी ने सिक्योरिटी ऑफिसर पर नाइट ड्यूटी के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता का कहना है- सुपरवाइजर, एचआर और यूनिट हेड को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर को उसकी नाइट ड्यूटी थी। तबीयत बिगड़ने पर उसने छुट्टी मांगी, तो सिक्योरिटी ऑफिसर ने उसे कुछ देर आराम करने को कहा। बाद में 9.30 बजे उसे छठी मंजिल पर जाने के लिए कहा, जहां वह खुद भी पहुंच गया। महिला सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि सिक्योरिटी ऑफिसर उसे ट्रेनिंग हॉल में ले गया और जैसे ही उसने लाइट बंद की, उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह हाथ छुड़ाकर वहां से बाहर निकल गई। पीड़िता ने बताया कि वह डर के कारण वापस ट्रेनिंग हॉल नहीं गई। तड़के 3 बजे, जब वह कुर्सी पर ही सो गई, आरोपी फिर आया और छेड़छाड़ की कोशिश की। अगले दिन 28 अक्टूबर को उसने सुपरवाइजर, एचआर विभाग और यूनिट हेड को पूरी घटना बताई। लेकिन आरोप है कि किसी ने उसकी शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की, सिर्फ इतना कहा गया कि सिक्योरिटी ऑफिसर की शिफ्ट बदल दी जाएगी, और बात वहीं दबा दी गई। प्रबंधन की यह लापरवाही पीड़िता को नागवार गुजरी और आखिरकार उसने सुखेर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और सिक्योरिटी ऑफिसर सहित अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved