Post Views 71
November 17, 2025
उदयपुर। शहर में रविवार शाम भयावह वारदात सामने आई, जहां लॉ सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने अपने ही घनिष्ठ दोस्त को गोली मार दी। घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी गांव की है, जहां दोनों खेत में पानी की मोटर निकालने पहुंचे थे। कुछ ही मिनटों में दोस्ती मौत में बदल गई और ग्रामीणों ने खेत में प्रताप सिंह देवड़ा का शव पड़ा देखा। करीब शाम 6 से 6.30 बजे के बीच अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो प्रताप सिंह की लाश जमीन पर थी और वारदात का आरोपी जिगर जोशी वहीं मौजूद था। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और जिगर को तुरंत डिटेन कर लिया। जांच में सामने आया कि लगभग एक माह पहले झुंझुनूं निवासी दोस्त राहुल ने जिगर को पिस्टल ‘छिपाने’ के लिए दी थी। शनिवार को जिगर इसी पिस्टल को कार में लेकर घूम रहा था। दोस्तों के बीच दिखावा करते हुए वह पिस्टल खेत में भी ले गया और यहीं से शुरू हुई मौत की कहानी। घटना के समय मृतक का मौसेरा भाई राजेंद्र भी पास में ही मौजूद था। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि आरोपी जिगर जोशी लॉ सेकंड ईयर का छात्र है। मृतक प्रताप सिंह देवड़ा बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था। पहले दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन जिगर ने दोस्त को गोली क्यों मारी, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस बिंदु पर गहन जांच कर रही है। प्रताप सिंह का शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस जिगर से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चले कि यह हादसा था, लापरवाही थी या फिर इसके पीछे कोई बड़ा कारण छिपा हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved