Post Views 181
November 17, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। शहर के एक शादी समारोह में उस समय अचानक सस्पेंस भर गया, जब पुलिस ने पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी की परफॉर्मेंस के दौरान साउंड बंद करवा दिया। घटना 15 नवंबर रात की है, और इसका खुलासा खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। जस्सी ने इंस्टाग्राम पर हंसते हुए लिखा- “पुलिस साड्डी साउंड बंद करा सकदी आ, पर रौनक किद्दां बंद कराएगी।” हालांकि उन्होंने वजह नहीं बताई, लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि रात ज्यादा होने के कारण पुलिस ने साउंड सिस्टम बंद कराया। साउंड बंद होने के बाद जस्सी माइक छोड़कर स्टेज से नीचे आ गए। लेकिन यहीं से शुरू हुआ असली शो! उन्होंने बिना माइक ‘गुड़ नालों इश्क़ मिठा’ और ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’ गाना शुरू किया। दूल्हा-दुल्हन भी उनके साथ थिरकते दिखे, और बिना म्यूजिक के भी पूरा माहौल झूम उठा। मेहमानों ने तालियां बजाकर जस्सी का साथ दिया और कहा- “ये होती है असली आवाज़, बिना ऑटोट्यून भी दमदार!”
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved