Post Views 01
November 3, 2025
                            जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है और उनके विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
जयपुर,प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा —प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद पूरे प्रदेश में लोगों ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved