Post Views 31
November 3, 2025
उदयपुर। सूरजपोल में देर रात तीन बदमाशों ने 2 मिनट़ में एक बुलेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी वीडियो रविवार को सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बुलेट बाइक नगर निगम कर्मचारी की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश बुलेट चोरी करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। ठक्कर बप्पा कॉलोनी में घर के बाहर बुलेट खड़ी थी। दरअसल, शुक्रवार रात 2 बजकर 21 मिनट पर तीन बदमाश कॉलोनी में पहुंचे। जहां तीनों चोर घर के बाहर खड़ी बाइक के पास खड़े हो गए। इस दौरान कुछ देर रुककर बाइक का ताला तोड़ा, फिर 2 बजकर 23 मिनट पर तीनों चोर बुलेट को पैदल ही वहां से लेकर चले गए। ये पूरा वाकया करीब 2 मिनट में हुआ। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत महेन्द्र वाल्मीकि ने अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब महेन्द्र ने घर बाहर खड़ी बाइक गायब देख आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरी का पता लगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved