Post Views 11
November 2, 2025
राजस्थान पुलिस महकमे में शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), सर्किल ऑफिसर (CO) और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) स्तर के अधिकारियों के तबादलों की सूची को मंजूरी दे दी है।
आदेश के अनुसार, 180 DSPs के तबादले किए गए हैं, साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में कई CO और ACP पदों पर भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। यह कदम पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इन तबादलों का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का प्रभावी समाधान, स्थानीय अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करना है। सभी स्थानांतरित अधिकारी तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में योग्यता, अनुभव और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर तबादले किए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।
सूत्रों के अनुसार, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर सहित सभी संभागों में इस फेरबदल का असर देखा जाएगा। यह पुनर्संरचना राज्यभर में पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved