Post Views 01
October 24, 2025
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद हुए पहले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चार में से तीन सीटें जीत ली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सीट जीतने में कामयाब रही. यह चुनाव कड़े राजनीतिक दांव-पेंच से भरा रहा और 24 अक्टूबर 2025 को नतीजे घोषित किए गए. यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संसद के ऊपरी सदन के सदस्यों का चुनाव हुआ है.
राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2025) की चार सीटों के लिए श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में मतदान हुआ था. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के तीन प्रत्याशी – चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय – विजयी रहे. गुरविंदर सिंह ओबेरॉय ने एक महत्वपूर्ण सीट जीती. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सत शर्मा चौथी सीट जीतने में कामयाब रहे.
विपक्ष के समर्थन से NC को बहुमत मिल
नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और कई निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिला, जिससे उन्हें तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आरामदायक बहुमत प्राप्त हुआ. अंतिम सीट के लिए मुकाबला मतगणना के अंतिम दौर तक अनिश्चित बना रहा, लेकिन भाजपा अपने गुट के भीतर अनुशासित मतदान के ज़रिए एक सीट पर अपना कब्ज़ा बनाए रखने में सफल रही. दोनों पक्षों के नेताओं ने इस परिणाम को विधानसभा में अपनी-अपनी मजबूत स्थिति का परिचायक बताया है. इस जीत के साथ, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा में अपना प्रभुत्व मजबूत कर लिया है, जबकि भाजपा ने भी एक सीट के साथ अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved