For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112140641
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के आजाद पार्क में छठ पूजा की तैयारी को लेकर की जा रही है साफ सफाई, |  Ajmer Breaking News: अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवानों ने हाई सिक्योरिटी जेल का किया सघन निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: दिल का दुखड़ा सुनाने अजमेर दरगाह पहुंचे आज़म खान, ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर शुकराना चादर पेश कर जीवन मे खुशियो की मांगी दुआ |  Ajmer Breaking News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार ! परिजनों ने आरएलपी के साथ मिलकर निकाला कैंडल मार्च प्रशासन से निष्पक्ष जांच की कि मांग |  Ajmer Breaking News: ब्रह्मकुमारीज परिवार ने दीप जलाकर और केक काटकर मनाया दीपावली का पर्व, भाईदूज की भी दी शुभकामनाएं  |  Ajmer Breaking News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार ! |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहा 11वां आरोपी भी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 22 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। |  Ajmer Breaking News: गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। | 

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान: 50 में से 48 जिलों में जिलाध्यक्ष पैनल तैयार, बारां और झालावाड़ के पैनल उपचुनाव तक टले

Post Views 01

October 24, 2025

अजमेर शहर: धर्मेंद्र राठौड़,महेंद्र सिंह रलावता,विजय जैन,शैलेंद्र अग्रवाल,राजकुमार जयपाल, द्रोपदी कौली,अजमेर देहात: विकास चौधरी, महेंद्र गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ, राकेश शर्मा, सुनील गुर्जर, शिवप्रकाश गुर्जर

राजस्थान कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच गई है। पार्टी ने 50 में से 48 जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार कर लिए हैं, जबकि बारां और झालावाड़ जिलों के पैनल उपचुनाव के चलते फिलहाल तैयार नहीं किए गए हैं। इस बार पार्टी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नई प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा हर जिले से छह-छह नाम तय किए गए हैं। हालांकि, कुछ जिलों में यह संख्या छह से कम भी रही है।

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बैठक हुई। बैठक में पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट सौंपी और संभावित नामों पर चर्चा की। अब इन नामों में से तीन-तीन नामों का अंतिम पैनल तैयार किया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, इस बार तैयार पैनलों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली और सीपी जोशी के समर्थकों के नाम भी शामिल हैं। जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर और सीकर जैसे जिलों में युवा और जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की सिफारिश की गई है।

प्रमुख जिलों के पैनल में कौन-कौन शामिल:

जयपुर शहर: सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, आर.आर. तिवाड़ी, रफीक खान
जयपुर ग्रामीण पूर्व: राजेंद्र यादव, गोपाल मीणा, मनीष यादव, मोहन डागर, वेद प्रकाश सोलंकी
जयपुर ग्रामीण पश्चिम: विद्याधर चौधरी, बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, हनुमान बराला
जयपुर ग्रामीण पूर्व: राजेंद्र यादव, गोपाल मीणा, मनीष यादव, मोहन डागर, वेद प्रकाश सोलंकी

जयपुर ग्रामीण पश्चिम: विद्याधर सिंह चौधरी, बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, हनुमान बराला

दौसा: कमल मीणा, छोटू मीणा, ममता भूपेश, डीसी बैरवा, संतोष गुप्ता, संदीप शर्मा, रामजीलाल ओड़

अलवर: योगेश मिश्रा, दीनबंधु, श्वेता सैनी, अजीत यादव

खैरथल-तिजारा: रोहिताश्व चौधरी, बलराम यादव, गिरीश डाटा

कोटपूतली-बहरोड़: शकुंतला रावत, ललित यादव, इंद्राज गुर्जर, संजय यादव, महादेव यादव

कोटा शहर: राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, रवींद्र त्यागी, क्रांति तिवाड़ी, अनूप ठाकुर

कोटा देहात: भानुप्रताप सिंह, सरोज मीणा, मंजूर तंवर, हरिप्रसाद शर्मा, देवा भड़भक, शिवराज गुंजल

बूंदी: महावीर मीणा, सी.एल. प्रेमी, सतीश शर्मा, रामप्रसाद मीणा, समर्थ शर्मा, चर्मेश शर्मा

टोंक: हरिप्रसाद बैरवा, प्रशांत बैरवा, कमल बैरवा, सउद सईदी, हंसराज गाता

सवाईमाधोपुर: गिर्राज गुर्जर, वंदना मीणा, विनोद जैन, बत्तीलाल गुर्जर, अशोक बैरवा, लईक खान, दानिश अबरार

भरतपुर: दिनेश सूपा, धर्मेंद्र शर्मा, सतीश सोगरवाल, संजय शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, रिंकी सिंह

डीग: राजीव चौधरी कुम्हेर, अंकित खंडेलवाल, सुरेश गुर्जर, शिवा पंडित, जाहिदा खान, जलीस खान

करौली: हुकुम मीणा, लाखन मीणा, रमेश मीणा, शिवराज मीणा, कृपाल मीणा, नरेश गुर्जर

धौलपुर: साकेत बिहारी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष, अमित मुगल, प्रशांत परमार

बीकानेर देहात: रामनिवास कूकणा, बिशनाराम सिहाग, महेंद्र गहलोत, मुखराम धतरवाल, गोविंद राम मूंड

बीकानेर शहर: अनिल कल्ला, मदन गोपाल मेघवाल, जिया उर रहमान, मकसूद अहमद, अनिल व्यास, यशपाल गहलोत, आनंद सोढ़ा

हनुमानगढ़: शबनम गोदारा, पवन गोदारा, श्रवण तंवर, सुरेंद्र दादरी, भरत मेघवाल, सोहन ढिल, कृष्ण नेहरा

श्रीगंगानगर: रुपेंद्र सिंह कुनर, जगदीश जांगिड़, अंकुर मिगलानी

चूरू: कृष्णा पूनिया, रफीक मंडेलिया, कृष्ण आर्य, मनोज मेघवाल, नरेंद्र खीचड़

सीकर: सुनीता गठाला, भंवरलाल, शिवभगवान नागा, जगदीश, जीवण खान

नीमकाथाना: सुरेश मोदी, रमेश खंडेलवाल, जी.एन. घसिया, हरीश काजला, प्रवीण जाखड़, हेम सिंह शेखावत

झुंझुनूं: रीटा चौधरी, पितराम सिंह काला, सुमन रोहेला, खलील बुडाणा, दिनेश सुंडा

जोधपुर शहर: करण सिंह उचियारड़ा, ओंकार वर्मा, सलीम खान, नरेश जोशी, राजेश सारस्वत, राजेश मेहता

उदयपुर शहर: फतेह सिंह राठौड़, दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, हितांशी शर्मा, अजय पोरवाल, अरमान जैन

उदयपुर देहात: प्रीति शक्तावत, राज सिंह झाला, कचरूलाल चौधरी, सुरेश सुथार, रामलाल गाडरी, नारायण पालीवाल, रूपलाल मीणा

सलूंबर: परमानंद मेहता, जगाराम पटेल, रेशमा मीणा, बसंती मीणा, दीपक मेवाड़ा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सत्यपाल सिंह

बांसवाड़ा: रमेश पंडिया, मनोहर खड़िया, अरविंद डामोर, कृष्णपाल सिंह, दशरथ सिंह बाघेला, रोहित हुरतिंग खड़िया

डूंगरपुर: गणेश घोघरा, भरत नागदा, प्रेम कुमार पाटीदार, कपिल भट्ट, उर्मिला अहारी, रेखा कलासवा

प्रतापगढ़: दिग्विजय सिंह, इंद्रा मीणा, नितिन जैन, भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश ओझा, उदय अहीर

चित्तौड़गढ़: प्रमोद सिसोदिया, उदयलाल आंजना, ललित बोरीवाल, ब्रदीलाल जाट, कालू भील, सुभाष शारदा, नीतू कंवर भाटी, आजाद पालीवाल

राजसमंद: आदित्य प्रताप सिंह, देवकीनंदन काका, हरिसिंह राठौड़

भीलवाड़ा शहर: आशुतोष शर्मा, सुभाष शर्मा, ईश्वर खोईवाल, ओम नारायणीवाल, कुणाल ओझा, महेश सोनी, मंजू पोखरणा

भीलवाड़ा देहात: रामलाल जाट, नीरज गुर्जर, हंगामीलाल मेवाड़ा, रेखा हिरण, विभा माथुर, श्यामलाल पुरोहित, राजेंद्र त्रिवेदी

अजमेर शहर: धर्मेंद्र राठौड़, महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार जयपाल, द्रोपदी कौली

अजमेर देहात: विकास चौधरी, महेंद्र गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ, राकेश शर्मा, सुनील गुर्जर, शिवप्रकाश गुर्जर

ब्यावर: आशीष पादावत, पारस पंच, किशोर चौधरी, मनोज सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत

पार्टी सूत्रों के अनुसार

कांग्रेस संगठन ने यह स्पष्ट किया है कि इस बार चयन पूरी तरह योग्यता, सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता के आधार पर होगा। पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह तक नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की संभावना है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved