Post Views 61
October 17, 2025
उदयपुर। डबोक में पेट्रोल पंप पर सफाई करती महिला पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं ड्राइवर महिला को करीब 15 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। गंभीर हालत में महिला को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुडली स्थित नायरा पेट्रोल पंप हुई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार महिला के ऊपर से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। कार सवार करीब 15 फीट तक महिला को घसीटते ले गया। हादसे में महिला के हाथ-पैर और पेट में गहरी चोट लगी है। फिलहाल महिला एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार सवार भी कुछ देर वहां रुका रहा, लेकिन कुछ देर बाद मौके से चला गया। पुलिस ने बताया कि महिला रुकमणी मेघवाल पेट्रोल पंप पर साफ-सफाई का काम करती है। वह पेट्रोल पंप पर जमीन पर बैठी हुई थी। तभी एक कार सवार पेट्रोल भराकर वहां से टर्न ले रहा था। उसने बैठी हुई महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है। बताया गया कि महिला को टक्कर मारकर कार सवार कुछ देर वहां रुका रहा। घायल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाने की बात आई तो... कार ड्राइवर बोला कि अभी कार में बच्चे है इनको पास में रिश्तेदार के यहां ड्रॉप करके तुरंत आता हू। ऐसा कहकर कार ड्राइवर वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं आया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved