Post Views 01
October 16, 2025
बाड़मेर। बाड़मेर शहर में मंगलवार को पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। यह कार्रवाई डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा की गई।
छापे के दौरान पुलिस ने चौहटन सर्किल स्थित स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों का खुलासा किया।
संचालक मौके से फरार, चार युवतियां और एक युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई की भनक लगते ही स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया।मौके से पुलिस ने चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि चारों युवतियों को शांति भंग (Section 151 CrPC) के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग युवती को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
संदिग्ध दस्तावेज और वस्तुएं बरामद
स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध वस्तुएं, मोबाइल फोन, और दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यहां काफी समय से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे कहां की रहने वाली हैं, कब से इस सेंटर में कार्यरत थीं, और संचालक से उनका क्या संबंध था।
संचालक और नेटवर्क की तलाश शुरू
डीएसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने संचालक की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पा सेंटर के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, कर्मचारियों की आईडी और किराए के समझौते की जांच भी की जा रही है।
लंबे समय से चल रही थीं शिकायतें
गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में पिछले कुछ समय से स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ऐसे सेंटर दोबारा सक्रिय हो जाते हैं। इस बार प्रशासन ने कड़े रुख का संकेत दिया है और बताया है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved