Post Views 01
October 15, 2025
संभागीय आयुक्त ने कुचामन सिटी एवं परबतसर में शहरी सेवा शिविरों का किया निरीक्षण
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सुनिश्चित - श्री राठौड़
अजमेर, 15 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त श्री शक्तिसिंह राठौड़ ने बुधवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपरिषद् कुचामन सिटी और नगरपालिका परबतसर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। राज्य सरकार की ओर से 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक संचालित इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
श्री राठौड़ ने कहा कि शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान प्राप्त सभी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । इससे अधिकतम नागरिकों को लाभ मिल सकेगा।
संभागीय आयुक्त ने कुचामन सिटी में आयोजित वार्ड संख्या 44 एवं 45 के शिविर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद कर शिविर की व्यवस्थाओं पर फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र एवं नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान 2 नामान्तरण, 11 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 कृषि भूमि नियमन प्रकरण और एक 69-ए पट्टा वितरित किया । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवारा योजना के एक लाभार्थी को किश्त जारी की गई। जिला कलक्टर श्री खड़गावत ने शिविर स्थल पर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को और अधिक सुचारू रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना श्री मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन सिटी श्री राकेश कुमार गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी श्री विश्वामित्र मीणा तथा तहसीलदार श्री कन्हैयालाल , श्री सुरेश शिखवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री अनिल सिंह, श्री अयूब शेख, श्री बाबूलाल कुमावत, श्री छीतरमल कुमायत्त, श्री भागीरथमल कुमावत, श्री फारूख कलाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सम्भागीय आयुक्त श्री शक्तिसिंह राठौड़ ने परबतसर नगरपालिका परिसर में वार्ड संख्या 23 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उपस्थित नागरिकों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। इनमें से अनेक का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया।
शिविर में कृषि भूमि नियमन के अंतर्गत पाँच पट्टे, दो नामान्तरण पत्र, दो जन्म प्रमाण पत्र, एक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीबी पोषण किट वितरित की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक लाभार्थी को 41 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक पंजीकरण किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा मीटर से संबंधित एक शिकायत का निस्तारण भी मौके पर किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका परबतसर के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सैन, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान, अधिशासी अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह चारण, तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री राजूराम मुंदलिया, पार्षद श्री लोकेश मालाकार, श्री पुनमचंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved