Post Views 51
October 15, 2025
राजस्थान राज्य एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,
बजट घोषणाओं की 2 साल में भी कोई क्रियान्वती नहीं होने के खिलाफ कर्मचारी संगठनों का फूटा गुस्सा
राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ के बैनर तले जहां पूरे प्रदेश भर के जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया तो वही अजमेर में जिला अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा के नेतृत्व में राज्य कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बजट घोषणाओं की जल्द से जल्द क्रियान्वित्री करने और प्रदेश में सरकारी कार्यालय में रिक्त चल रही भर्तियों को भरने की मांग की। कांति कुमार शर्मा ने बताया कि आज पूरे राजस्थान में सरकार के खिलाफ कर्मचारी काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार विभाग के अंदर जो ओपीएस जो पुरानी पेंशन थी उसको बंद करने के आदेश 9 अक्टूबर को जारी करती है और जितने भी निगम बोर्ड, प्राधिकरण और नगर निगम और नगर परिषद के अंदर जितने भी हमारे कर्मचारी है उन सब की जो पेंशन है वो एनपीएस कर दी।तो आज पूरे राजस्थान के अंदर कर्मचारियों ने यह जलजला पैदा किया और काली दिवाली मनाने के लिए आज राजस्थान के 41 जिलों में राजस्थान की सरकार के खिलाफ आज एक ही नारा गूंज रहा है। तख्त बदल दो ताज बदल दो भजनलाल का राज बदल दो।राज्य कर्मचारी राजस्थान में काली दिवाली मना रहा है। और जितने भी विभाग है सरकारी कर्मचारी उनके अंदर लाखों की तादाद में भर्ती नहीं हो रही है। सरकार को 2 साल हो गए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी केवल थोथे भाषण दे रही है। इसलिए आज प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौर की आवाज पर पूरे राजस्थान के अंदर काली दिवाली बनाने का आह्वान किया गया है राजस्थान का कर्मचारी काली दिवाली बनाएगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved