Post Views 01
October 15, 2025
दरगाह थाना अंतर्गत दरगाह के नजदीक स्थित मिठाई की दुकान से साढ़े 4 लाख रुपए की नगदी चोरी,
दुकानदार ने पुराने नौकर पर जताया शक, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
अजमेर के दरगाह थाना अंतर्गत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के नजदीक बीती रात एक मिठाई की दुकान में अज्ञात चोर ने साढ़े 4 लाख रुपए की चोरी की वारदात अंजाम दे डाली। पीड़ित दुकानदार ने पूर्व कर्मचारी पर चोरी करने का आरोप लगाया है। दरगाह थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
दुकान मालिक खानपुरा निवासी तबरेज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि दरगाह बाजार में निजाम गेट के पास दरबार स्वीट्स के नाम से उसकी मिठाई की दुकान है। उसकी दुकान पर पूर्व में जिला भीलवाड़ा का रहने वाला छोटेलाल गुर्जर नौकरी करता था। जिसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी। पीड़ित ने बताया कि छोटेलाल गुर्जर छत से दुकान में अंदर घुसा और गल्ले में रखें 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया। दरगाह बाजार इलाके में पूरी रात चहल-पहल रहती है ऐसे में शातिर चोर ऊपर होटल के अंदर से दुकान में जाने का एक रास्ता है वहीं से घुसा है और चोरी करके वहीं से वापस लौट गया है।
दुकान के गल्ले में काले रंग के बैग में साढ़े 4 लाख रुपए की नगदी रखी थी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने परिचित से व्यापारियों की उधारी चुकाने के लिए नगदी उधार ली थी। बहरहाल पुलिस शिकायत के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved