Post Views 01
October 15, 2025
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत 7 अक्टूबर को रात के समय सोते परिवार पर जानलेवा हमला करने और दो बहनों के ऊपर पिकअप चढ़कर हत्या करने के 10 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पुलिस रिमांड पर लेकर कर रही है पूछताछ
अजमेर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत 7 अक्टूबर को पिकअप जीप से कुचलकर दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। अजमेर के कायड़ रोड विधि महाविद्यालय के पास 7 अक्टूबर को बंजारों के डेरे पर आरोपियों ने देर रात सोते परिवार पर हमला कर दिया था। चीख-पुकार मचने पर बाहर निकली दो बहनों पर पिकअप चढ़ा कर हत्या कर दी थी।
परिवार पर हमला और दो बहनों की हत्या के बाद आरोपी गाड़ियों से फरार हो गए थे। सिविल लाइंस थाना प्रभारी शंभू सिंह के मुताबिक आरोपी मदनगंज-किशनगढ़ निवासी छोटू लाल, मुकेश, धर्मा, हेतराम, मंगल, लखन, दशम,मिस्टर, मुकेश पुत्र छोटेलाल और विकास को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार के ईश्वर पुत्र धारा ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उसके ससुर छोटू लाल, साला मुकेश और चाचा ससुर हेतराम व अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर सोते परिवार पर हमला किया। बुआ मीनाक्षी एवं पिंकी पर पिकअप चढ़ा कर हत्या कर दी। पीड़ित ईश्वर और आरोपी छोटूलाल के परिवारों की लड़कियों की शादी अदला-बदली में परस्पर परिवारों में हुई थी। ईश्वर की पत्नी से अनबन होने से ईश्वर की बहन भी अपने ससुराल नहीं जा रही थी। इस रंजिश के चलते इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था। बहरहाल सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है,
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved