Post Views 51
October 15, 2025
उदयपुर। शहर में एक मार्बल कारोबारी ने अपनी ही फैक्ट्री में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। स्टाफ ने जब उन्हें वेसुध हालत में देखा तो परिवार को इसकी सूचना दी। कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा, बहुत कोशिशों के बाद भी नाकामयाब रहा। सभी से माफी चाहता हूं। सुसाइड नोट में आगे लिखा- अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, जतिन कंडा, सनत सिकलीकर और टीटू सरदार को मूल से भी ज्यादा ब्याज दे दिया। अभी भी नोचते हैं। यही लोग मेरे इस कदम के सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। चाहता तो ये था कि इनको मार कर ही मरूं। मामला शाम करीब 4 बजे सुखेर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है। मृतक की बेटी निधि भट्ट ने बताया कि पैसों के लिए उसके पिता रवि भट्ट को बहुत प्रताड़ित किया गया था। पिता ने अपने व्यवसाय के लिए बाजार से कुछ पैसे उधार लिए थे, और इन 5 लोगों के कारण ही उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उसके पिता ने इन लोगों को बीते 10 से 12 दिनों में 80 हजार से 1 करोड़ रुपए तक ब्याज के रूप में दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वे उन्हें प्रताड़ित करते रहे। पुलिस ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था, और स्टाफ ने जब रवि भट्ट को बेहोश पाया तो उनके परिवार को सूचित किया। पु
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved