Post Views 61
October 14, 2025
अजमेर युवा कांग्रेस ने आरएसएस मुख्य कार्यालय केशव कुंज नई दिल्ली पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ किया जोरदार प्रदर्शन ।
आरएसएस मुख्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन में अजमेर युवा कांग्रेस के साथी भी शामिल आनंदू अजी आत्महत्या प्रकरण में दोषी RSS संगठन पर कार्यवाही और दोषी लोगों पर निष्पक्ष जांच की मांग कर कड़ी कार्यवाही की मांग।
केरल के 26 वर्षीय इंजीनियर आनंदू अजी द्वारा आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों पर लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों को लेकर आज भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब जी के निर्देशानुसार दिल्ली स्थित आरएसएस मुख्यालय (केशव कुंज) पर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में अजमेर शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में अजमेर से दिल्ली पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर आरएसएस कार्यालय के बाहर विरोध जताया और “न्याय दो आनंदू को”, “आरएसएस जवाब दो” जैसे नारे लगाए।
युवा कांग्रेस ने आज दिल्ली में कई जगह RSS संगठन का विरोध किया और मांग की कि केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दें।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा —
“यह सिर्फ आनंदू अजी की आत्महत्या नहीं, बल्कि देश के हर उस बच्चे की चीख है जो ऐसे संगठनों के अंदर शोषण का शिकार बन रहा है। यदि ऐसे मामलों में न्याय नहीं मिला, तो यह समाज और न्याय प्रणाली दोनों पर प्रश्नचिह्न होगा।”
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में आरएसएस और संबंधित आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस देशभर में आंदोलन को तेज करेगी
युवा कांग्रेस की प्रमुख माँगें:
1. आनंदू अजी आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए।
2. आरएसएस के प्रशिक्षण शिविरों और शाखाओं की स्वतंत्र निगरानी की जाए।
3. सरकार यह स्पष्ट करे कि एफआईआर से आरएसएस का नाम क्यों हटाया गया।
4. दोषियों को सख्त कानूनी कार्रवाई के तहत दंडित किया जाए।
दिल्ली RSS मुख्य कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं में उपस्थित जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, जिला महासचिव अंकित गोविंद पंवार, गर्व दत्त शर्मा, फैजान हैदर, यश बुंदेल, प्रिंस प्रजापत, चेतन पिंगोलिया, अली नासिर, साजिद खान, युवराज सिंह, प्रशांत कुमार, लेख सिंह, सिद्धांत शर्मा, राहुल रावत, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved