Post Views 91
October 14, 2025
उदयपुर। शहर के एक निजी स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां 4 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल के ही 7 साल के बच्चे ने गंदी हरकत की है। 4 साल की एलकेजी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची का प्राइवेट पार्ट नोचने का गंभीर मामला सामने आया है। निजी स्कूल प्रबंधन ने भी मामले को दबाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बात खुली तो बच्ची की माता ने शहर के सवीना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार बेटी की मां ने रिपोर्ट में बताया कि घटना बीते 3 अक्टूबर की है, जब बेटी स्कूल से दोपहर घर पर आई तो वह उदास लग रही थी। उससे पूछा तो भी उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद शाम को खाना खिलाने की कोशिश को तो भी नहीं खाया। रात के दो बजे वह अचानक रोने लगी। पूछने पर तब बेटी ने बताया कि स्कूल में उसने मेरा पजामा उतारा और नोचा गया, नाम पूछने पर वह नहीं बता पाई। अगले दिन स्कूल गए तब स्कूल वालों ने बाद में आने को कहा। दो दिन बाद गई और क्लास में लेकर गई, तब वहां किसी भी लड़के का बेटी ने नहीं होना बताया। दूसरी क्लास में लेकर गई तो पीछे बैठे एक लड़के को बेटी देख रही थी और वह लड़का गर्दन हिलाकर ना बोलने को कह रहा था। बाद ने पता किया तो 7 साल का लड़का था, जो उसी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved