Post Views 191
October 11, 2025
उदयपुर। सलूंबर जिले में अस्पताल में महिला के शव को चूहों ने कुतर दिया। इस महिला को खेत में दवाई छिड़काई करते समय चक्कर आ गए थे। इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन जब परिवार के सदस्य महिला का शव लेने अस्पताल गए और महिला का शव लिया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला के शव को चूहों ने नोच रखा था। सलूंबर के सेमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इस घटना को देखकर परिवार के सदस्य घबरा गए। बाद में सरपंच ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यहां पर मोर्चरी बनाई जाए। आए दिन किसी की मौत पर उसका शव पुरानी बिल्डिंग में रख दिया जाता है। सरपंच मीणा ने भी बताया कि सेमारी के सीएचसी हॉस्पिटल मे मोर्चरी के अभाव में मृतक महिला को पुरानी बिल्डिग मे रखा गया। शव का पोस्टमार्टम कराने और शव लेने आने में एक दिन की देरी हुई तो यह स्थिति हो गई। मीणा ने बताया कि यहां पर महीने में करीब तीन से चार शव आते है। ऐसे में यहां मोर्चरी को ठीक किया जाए। आपको बता दें कि गत 9 अक्टूबर की शाम को सेमारी के बीच फला लिम्बड़ी निवासी डूंगरलाल की पत्नी नर्बदा अपने खेत पर सब्जियों पर दवाई छिड़काव कर रही थी। एकाएक उसको चक्कर आ गए और वह गिर गई। इस बीच आस पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने आकर महिला को संभाला और वहां से सेमारी के सीएचसी हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved