Post Views 31
October 11, 2025
उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बढ़ी कार्रवाई करते हुए शहर के आरके सर्किल पर 35 दुकानें सीज कर दी। नियम विपरीत इन दुकानों को लेकर जमीन मालिकों को यूडीए ने पहले नोटिस भी दिए थे। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम पुला एवं भुवाणा में अवैध निर्माण को लेकर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के बाद और सुनवाई का अवसर देने के बाद इस निर्माण को आज सीज किया गया। आपको बता दें कि इस चौराहे पर इन दुकानों के बनने के बाद से ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया और खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहन भी सड़कों पर होने से आए दिन हादसे का अंदेशा रहता है। जिसको लेकर कई बार शिकायतें हुई। उपायुक्त सुरेन्द्र बी. पाटीदार ने बताया कि यूडीए तहसील शाखा से खातेदारों के विरुद्ध उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 के तहत कार्रवाई की गई और नोटिस भी जारी किए गए। निर्माणकर्ता की ओर से नोटिस प्राप्त होने के बाद भी ना तो उक्त भूमि का नियमन करवाया गया और ना ही उक्त भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों को बन्द किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे अनियमित एवं अवैध निर्माणों से प्राधिकरण के राजस्व कोष को नुकसान हो रहा था और शहर की मुख्य सड़कों एवं चौराहा पर यातायात से सम्बन्धित समस्या बढ़ती जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved