Post Views 151
October 10, 2025
जयपुर। राजस्थान एटीएस (Anti-Terrorist Squad) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के 28 फर्जी जवानों को पकड़ा है। इस खुलासे की जानकारी एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान आईजी विकास कुमार भी मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा इनपुट
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एटीएस को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट्स को डवलप करते हुए कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि कई लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेना के भूतपूर्व सैनिक बनकर सुरक्षा की नौकरी कर रहे थे।
31 FCI संस्थानों पर दबिश
एटीएस की टीमों ने 31 एफसीआई (Food Corporation of India) संस्थानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 28 ऐसे फर्जी जवान पकड़े गए, जो भूतपूर्व सैनिक बनकर काम कर रहे थे।
कैसे होता है घोटाला?
एफसीआई में नियम है कि 90% सुरक्षा कर्मियों की भर्ती भूतपूर्व सैनिकों से होती है। इसी प्रावधान का फायदा उठाकर गिरोह ने नकली दस्तावेज बनाकर नौकरी हासिल की। जांच में सामने आया कि इनके पास न तो असली सेवा प्रमाण पत्र है और न ही डिफेंस से जुड़ा रिकॉर्ड।
तीन मामले दर्ज
एटीएस ने अब तक तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आगे भी इस तरह की जांच और गिरफ्तारियां जारी रहेंगी। अधिकारियों ने कहा कि पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जाएगी ताकि फर्जीवाड़े को जड़ से खत्म किया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved