For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110838121
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने अजमेर में आत्मनिर्भर भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन किया |  Ajmer Breaking News: अजमेर पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन देकर युवा कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई की करी मांग |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की ओपीडी में चोर उठाईगिरो का आतंक, |  Ajmer Breaking News: जेएलएन महिला रेजिडेंट ने बुजुर्ग के लगाए चांटे, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कंधा टकराने पर हुई थी नाराज, देखें वीडियो! |  Ajmer Breaking News: प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को और किया गिरफ्तार, अब तक नौ आरोपी हो चुके हैं  गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा विश्व हॉस्पिस और पैलिएटिव केयर दिवस 2025 के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन |  Ajmer Breaking News: कंधा टकराने पर महिला रेजिडेंट द्वारा बुजुर्ग को पीटने की घटना पर डॉ. अनिल सामरिया, प्रिंसिपल ने इस के संबंध में जानकारी दी। |  Ajmer Breaking News: सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेकनें की घटना के सम्बन्ध में कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग |  Ajmer Breaking News: ईमित्र सेंटर पर आकर ऑनलाइन पैसे निकलवाने वाले गिरोह का भंडा फोड़, |  Ajmer Breaking News: मांगलियावास थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में विवाहिता की मौत,अध्यक्ष अशोक रावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एडिशनल एसपी ग्रामीण से मुलाकात की | 

राजस्थान न्यूज़: अंता विधानसभा उपचुनाव-2025: निर्वाचन आयोग ने सख्त दिए निर्देश, एआई आधारित वीडियो पर रोक, वेबकास्टिंग और सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

Post Views 21

October 10, 2025

अंता विधानसभा क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 8 महिला संचालित, 8 युवा संचालित, 1 दिव्यांगजन संचालित और कई ग्रीन बूथ होंगे,

जयपुर अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी बनाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

एआई और डीपफेक वीडियो पर सख्ती

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रचार के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित टूल्स और डीपफेक वीडियो का उपयोग आदर्श आचार संहिता के तहत ही किया जाए। किसी भी प्रकार की भ्रामक सामग्री या प्रतिद्वंद्वी को लक्षित करने वाले वीडियो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

100% वेबकास्टिंग और अतिरिक्त सुरक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग अनिवार्य होगी। जिन स्थानों पर 3 या अधिक मतदान केंद्र होंगे, वहां अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।

राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अनिल कुमार टांक ने बताया कि बारां जिले की सीमाएं पड़ोसी राज्यों से लगी होने के कारण विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती होगी।

होम वोटिंग और दिव्यांगजन की सुविधा

85 वर्ष से अधिक आयु और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 18 अक्टूबर तक फॉर्म 12डी भरे जा सकते हैं। अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1013 वरिष्ठ नागरिक, 1170 दिव्यांग और 39 सेवा मतदाता शामिल हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की योजना

कम मतदान वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी गई है। मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के साथ ही 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों (जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) से भी मतदान किया जा सकेगा।

ग्रीन और विशेष थीम वाले बूथ

अंता विधानसभा क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 8 महिला संचालित, 8 युवा संचालित, 1 दिव्यांगजन संचालित और कई ग्रीन बूथ होंगे, जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा और पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था रहेगी।

निर्वाचन आयोग का संदेश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved