Post Views 41
October 8, 2025
मुम्बई। अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आगामी 20–21 दिसम्बर को राजस्थान के जोधपुर में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत मंगलवार को Team ISBM ने मुम्बई प्रवास किया।
इस दौरान Saraswat Chamber of Commerce के गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह विश्व का एकमात्र सारस्वत चैम्बर है, जो समाज के युवाओं, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को जोड़ने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसे समाज की एकता और प्रगति का प्रेरक उदाहरण बताया गया।
चैम्बर अध्यक्ष का आह्वान
चैम्बर के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंकर ने उपस्थित समाजबंधुओं से आह्वान किया कि वे अधिकतम संख्या में जोधपुर पहुंचकर इस सम्मेलन को सफल बनाएं और समाज की शक्ति व एकता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन सारस्वत समाज की संस्कृति, मूल्यों और आधुनिक दृष्टिकोण का संगम होगा।
बैठक का आयोजन तेंदुलकर सारस्वत भवन, माहिम, मुम्बई में किया गया। इसमें समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए और सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख समाजबंधु
सिद्धार्थ सिंकर, श्रद्धा सिंकर, अक्षय केकरे, गिरीश तेलंग, अनिरुद्ध वालवलकर, आशीष मोंडकर, योगेश करिकुर्वे, समीर नेसरीकर, उत्कर्ष मजुमदार, देवेंद्र करांडे, प्रनीति पाई, देवेंद्र शेट्ये, अतुल सामंत, वैभव खानोलकर, प्रसाद कुलकर्णी, अविनाश सुक्तांकर, अशोक सिंकर, राहुल सखालकर, श्रेयांस कानविंदे और विवेक देसाई इस बैठक में मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved