Post Views 51
October 8, 2025
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2025। भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आम जनता तक पहुँचाने की दिशा में रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने “एआई क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स” लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से फ्री है। यह कोर्स चार हफ्तों का है और उन सभी लोगों के लिए है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल बातें सीखना चाहते हैं। इसकी घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन अवसर पर की गई।
कंपनी के अनुसार, यह कोर्स जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट के सहयोग से शुरू किया गया है। कोर्स केवल पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप से ही एक्सेस किया जा सकता है, मोबाइल पर नहीं। खास बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति जियोपीसी के माध्यम से यह कोर्स करता है, तो उसे जियो इंस्टीट्यूट से आधिकारिक सर्टिफिकेट मिलेगा। वहीं, अन्य डिवाइस से कोर्स करने वालों को कंप्लीशन बैज दिया जाएगा।
क्या मिलेगा कोर्स में?
एआई क्लासरूम कोर्स में शिक्षार्थियों को कई महत्वपूर्ण टूल्स और तकनीकों से परिचित कराया जाएगा।
एआई के मूल सिद्धांतों को समझने का मौका
अपनी जानकारी और स्टडीज को ऑर्गेनाइज़ करना
डिजाइन्स, कहानियाँ और प्रेजेंटेशन बनाना
समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एआई का उपयोग
कोर्स कोwww.jio.com/ai-classroom पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है।
लॉन्च के मौके पर जियो का बयान
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम मानते हैं कि तकनीक की असली ताकत हर व्यक्ति को सशक्त बनाने की क्षमता में निहित है। जियो एआई क्लासरूम के लॉन्च के साथ हम युवा छात्रों को एआई के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह पहल स्कूली बच्चों और छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से परिचित कराएगी और सुनिश्चित करेगी कि एआई क्रांति में कोई भी पीछे न छूटे।”
जियोपीसी उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष लाभ
जियोपीसी यूजर्स होम स्क्रीन पर बने डेस्कटॉप शॉर्टकट से कोर्स तक पहुँच सकते हैं।
इन्हें एडवांस एआई टूल्स तक पहुँच मिलेगी।
कोर्स पूरा करने पर जियो इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट मिलेगा।
इस पहल को मुकेश अंबानी के “एआई फॉर एवरीवन” विजन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved