Post Views 111
October 8, 2025
उदयपुर। खेरवाड़ा में गत पखवाड़े पैदल चलते वृद्ध को प्राइवेट स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। हादसे के 13 दिन बाद वृद्ध ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन मृतक के शव को आरके एकेडमी स्कूल में ले गए और धरने पर बैठ गए। परिजन और उनके रिश्तेदार मुआवजे की मांग पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपतसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए और शव को वहां से लेकर रवाना हो गए। आपको बता दें कि 25 सितंबर को 65 वर्षीय ज्योतिष पूर्णाशंकर जोशी नयागांव बाजार से अपने घर पैदल आ रहे थे। तभी आरके एकेडमी स्कूल की बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन पहले उन्हें डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां स्थिति गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved